पानीपत में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 117 नए पॉजिटिव केस

8/18/2020 9:38:28 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज यहां 117 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि 67 लोग ठीक होकर घर लौटे। इसके साथ बत्रा कॉलोनी वासी 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को 15 अगस्त को लिवर सम्बंधित बीमारी के कारण खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जिसकी विगत 17 अगस्त को मृत्यु हो गई।

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 25 हजार 578 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं जिनमें से 22 हजार 281 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। मंगलवार को कुल 1603 सैंपल लिए गए हैं। मंगलवार को 863 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 2428 केसों में 816 केस एक्टिव हो गए हैं, 1578 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 34 मौतें हो चुकी हैं।

vinod kumar