बिजली वितरण कंपनियों के घाटे में 12.5 प्रतिशत की कमी : रणजीत सिंह

12/18/2019 9:57:46 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : प्रदेश के बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि 3 वर्षों में बिजली वितरण कंपनियों के सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटे (ए.टी. एंड सी. लॉस) में 12.5 प्रतिशत की कमी आई है। मार्च में ए.टी. एंड सी. लॉस 17.45 प्रतिशत रहा जबकि मार्च 2024 तक कम कर 14.53 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है। मंत्री ने बताया कि 95.96 करोड़ की लागत से 11 व 33 के.वी. की 2,539 खतरनाक लाइनों को चिन्हित किया गया है।

इनमें से 595 लाइनों को शिफ्ट किया जा चुका है जबकि शेष का कार्य उच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस समय 7,045 गांवों में से 4,254 गांवों में 24 घंटे जबकि 2,791 गांवों में साढ़े 16 घंटे बिजली दी जा रही है। इसी तरह,शहरी व औद्योगिक क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1912 उपलब्ध करवाया है। इसके लिए 2 कॉल सैंटर कार्य कर रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई का समय शहरी क्षेत्र में 4 घंटे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 8 घंटे निर्धारित किया गया है। निवारण का औसत समय उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में 3.22 घंटे जबकि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 2.49 घंटे है। इसके अलावा,शहरी क्षेत्रों में औसत निपटान समय को 2 घंटेे से भी कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Isha