फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लिया 12.80 करोड़ का लोन, पुलिस ने किया मामला दर्ज

11/14/2021 12:02:56 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : शहर में फर्जी कंपनी बनाकर दो बैंक से लोन लेने व 12.80 करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद सेक्टर-10 थाना पुलिस ने मुकदमा  दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव चंदू निवासी सुरजीत कुमार ने बताया कि उनका बीआर वेयरहाउस है। भारती भूषण यादव, राजेश कुमार यादव, भारत की पत्नी नीना यादव, व जीनू भी उनके साथ काम करते थे। पिछले दिनों उन्होंने डाबोदा में एक वेयरहाउस बनाने की तैयारी की थी। इसके लिए वह औपचारिकताएं पूरी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि इन चारों ने एक फर्जी कंपनी तैयार की और उसमें स्वयं को डायरेक्टर बताया। कंपनी के दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने एचडीएफसी बैंक से करीब 3.46 करोड रुपए व एक्सीस बैंक से 12.80 करोड रुपए का लोन लिया है।

इस बारे में उन्हें तब पता लगा जब बैंक अधिकारी मौके पर आए। इस पर उन्होंने चारों से बात की, लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला। अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि चारों ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करीब 12.80 करोड रुपए का गबन किया है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले को जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया। जांच के बाद सेक्टर-10 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद अब मामले को आगे की जांच के लिए पुन: आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana