साइबर सिटी पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार, आज फिर 100 से ज्यादा पाॅजिटिव केस मिले

6/2/2020 10:55:42 AM

गुरुग्राम (मााेहित): हरियाणा के गुरुग्राम जिला काे काेराेना ने पूरी तहर अपनी चपेट में लिया हैं। पिछले 5 दिनाें से यहां से काेराेना के चाैंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।  बीते 5 दिनों में हरियाणा में जितने भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, उनमें गुरुग्राम जिले की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर रही है।

यहां आज एक बार फिर आंकड़ा 100 के ऊपर पहुंच गया। आज 129 काेराेना के नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिला में काेराेना मरीजाें की संख्या 903 पहुंच गई है। इनमें 284 मरीज ठीक हाेकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 616 संक्रमिताें काे काेविड अस्पतालाें में इलाज चल रहा है।

पिछले पांच दिनाें की बात की जाए ताे वीरवार काे 68, शुक्रवार काे 115, शनिवार काे 157, रविवार काे 97 और आज 129 मामले सामने आए। इन पांच दिनाें में अकेले गुरुग्राम में ही 566 काेराेना के नए केस सामने आए। काेराेना मरीजाें की बढ़ता संख्या ने स्वास्थ्य विभाग काे चिंता में डाल दिया है। 

Edited By

vinod kumar