सस्ता सोना दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 13 लाख रुपए

7/10/2019 3:40:37 PM

टोहाना (सुशील सिंगला): शहर के नवदुर्गा कलोनी में रहते युवक के साथ सस्ता सोना दिलाने के लिए नाम लाखों की धोखाधडी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में नव दुर्गा कलोनी निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि कैथल के फ्रेंडस कलोनी निवासी संदीप के घर उसका आना-जाना था जिसके चलते आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपी ने कहा कि उसे 13 लाख रूपए दे दे और वह उसे नेपाल से सस्ता सोना लाकर दे देगा।

उस उपरांत जगबीर ने पैसो को इंतजाम किया। पीड़ित ने बताया कि 6 अप्रैल को उसने अपने भाई राजबीर के सामने पैसे आरोपी संदीप को दे दिए। संदीप ने कहा कि वह उसे 22 हजार रूपए तोला के हिसाब से नेपाल से सोना लाकर दे देगा। उसने बताया कि जब संदीप को रूपए दिए एक महीना हुआ तो उसने सोने की मांग की लेकिन वह उसे आगे का समय देता रहा जब दोबारा फोन किया तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया।  पीडित ने पुलिस को शिकायत देकर संदीप के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Isha