हरियाणा चुनाव: पुलिस की मुस्तैदी, अब तक 130 गैर लाइसेंसी हथियार और 110 कारतूस जब्त

10/5/2019 10:17:18 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा में अब तक एक लाख 10 हजार 901 लाइसैंसी हथियार जमा हो चुके हैं। वहीं,पुलिस चैकिंग दौरान अब तक 130 गैर-लाइसैंसी हथियार व 110 कारतूस जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस ने लाइसैंस धारकों को जल्द से जल्द हथियार जमा कराने के आदेश दिए हैं। विभागीय सूत्रों अनुसार प्रदेश में करीब 1 लाख 80 हजार लाइसैंसी हथियार हैं।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सरकारी आंकड़ों अनुसार 3 अक्तूबर  तक विभिन्न पुलिस थानों में कुल 1,10,901 लाइसैंसी हथियार जमा किए गए हैं। इस संबंध में आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करने पर 11 हथियारों के लाइसेंस रद्द और 1 हथियार जब्त किया है।

डी.जी.पी. मनोज यादव द्वारा मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रमुखों के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 120 कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा में तैनात किया है। सुरक्षा बलों ने ‘संवेदनशील’ और ‘अतिसंवेदनशील’ मतदान केंद्रों के आस-पास भी सतर्कता बढ़ा दी है। मतदान प्रक्रिया बाधित करने व कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता से उत्साहपूर्वक और भयमुक्त होकर मतदान का आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस ने 21 अक्तूबर को मतदान के मद्देनजर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं।

Isha