132 सरपंचों ने किया विधायक का बहिष्कार, घबराए MLA ने वापस लिए ये सवाल

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 10:44 AM (IST)

नूंह : नूंह ज़िले के नगीना, पिनगवां और फिरोजपुर झिरका ब्लॉकों की सरपंच एसोसिएशन ने कांग्रेस विधायक मामन खान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। वजह यह है कि विधायक ने विधानसभा में पंचायतों के कामकाज और लेखे-जोखे को लेकर एक तारांकित प्रश्न (Starred Question) पूछा था, जिससे सरपंच नाराज़ हो गए।

12 अगस्त को जिला परिषद के सीईओ ने सभी सरपंचों को पत्र लिखकर कहा कि विधायक के इस सवाल से जुड़ी जानकारी 24 घंटे में दें। यह पत्र जब सरपंचों तक पहुँचा, तो उन्होंने इसे अपनी प्रतिष्ठा पर चोट माना और वे भड़क गए। सरपंचों और तीनों ब्लॉकों की एसोसिएशन ने बैठक कर विधायक के बहिष्कार की घोषणा कर दी।

150 गांव में करीब 132 पंचायतें है

इस स्थिति को संभालने के लिए विधायक मामन खां ने आधी रात को ही विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को पत्र भेजकर अपना स्टार्ड क्वेश्चन वापस ले लिया। बता दें, इन तीनों ब्लॉकों में 150 से ज़्यादा गांव और 132 पंचायतें हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static