1 करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी धर्मेंद्र को 14 दिन की जेल

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 08:16 PM (IST)

फरीदाबाद : जिले में 1 करोड़ 11 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का 4 दिन का रिमांड शुक्रवार को खत्म हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आईएएस अधिकारी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद धर्मेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी धर्मेंद्र सिंह को फरीदाबाद जेल पहुंचाया गया।

वहीं बता दें कि  हरियाणा भवन, दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं। पिछले दिनों दिल्ली निवासी ललित मित्तल की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने आईएएस अधिकारी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। ललित मित्तल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 3 लोगों ने उससे सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 11 लाख रुपए लिए थे, लेकिन टेंडर उसे नहीं मिला। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

फरीदाबाद पुलिस के एसीपी विष्णु प्रसाद इस मामले की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक दलाल की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद आईएएस धर्मेंद्र सिंह का नाम सामने आया था। गिरफ्तारी के बाद आईएएस धर्मेंद्र सिंह को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया था। आज रिमांड पूरी होने के पश्चात धर्मेंद्र सिंह को फरीदाबाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक में जेल भेज दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static