सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत, संतुलन बिगड़ने से स्कूटी डिवाइडर से टकराई...SDM का था भतीजा

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 08:33 AM (IST)

हिसार: मलिक चौक के पास वीरवार सुबह सात बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी डिवाइडर से टकराने से 14 साल के किशोर परख जिंदल की मौत हो गई। मृतक परख एसडीएम हिसार का भतीजा था। जबकि दूसरे किशोर सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा उस समय हुआ जब दोनों स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 14 से जिंदल ज्ञान टावर पर घूमन के लिए जा रहे थे। इसके साथ दो किशोर अन्य स्कूटी पर सवार थे। घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 14 के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहीं सौरभ को मेदांता अस्पताल में ले जाया गया।
 

भिवानी जिला के तोशाम निवासी हरीश जिंदल अपने परिवार के साथ सेक्टर 14 में रहते हैं। वे खानक में कांट्रैक्टर का काम करते हैं। उनका बेटा परख सेक्टर 14 में प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था।स्कूल की छुट्टी होने के चलते परख और सौरभ दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर जिंदल ज्ञान टावर देखने के लिए जा रहे थे। उनके साथ दो दोस्त अन्य स्कूटी पर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static