हरियाणा में इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 15 शिक्षकों को मुख्यशिक्षक पद पर मिला प्रमोशन

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 02:35 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में लंबे समय से लटकी हुई JBT शिक्षकों की पदोन्नति की मांग पूरी हो गई है। शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लगातार प्रयासों के बाद 15 शिक्षकों को मुख्यशिक्षक (हेड टीचर) पद पर पदोन्नत करने की सूची जारी कर दी है। पिछली पदोन्नति सूची वर्ष 2019 में जारी हुई थी, जिसके बाद से शिक्षक पदोन्नति की राह देख रहे थे। इस बार संघ के राज्य चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यशिक्षक देवेंद्र सिंह दहिया और पूर्व जिला प्रधान विकास टुटेजा के अथक प्रयासों से यह सूची जारी हो सकी है। शिक्षक संघ ने अधिकारियों को लगातार ज्ञापन सौंपे, विभागीय वार्ताओं में मुद्दा उठाया और हर स्तर पर पैरवी की, जिसका परिणाम अब सामने आया है।

जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बताया कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सक्रिय सहयोग और विभागीय समन्वय के चलते पदोन्नति प्रक्रिया सफल हो पाई। पदोन्नत शिक्षकों ने संघ के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। संघ के अन्य पदाधिकारियों जैसे राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई, जिला प्रधान योगेन्द्र वर्मा, जिला महासचिव अनूप गोरा, जिला कोषाध्यक्ष पवन चमरखेड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान भजन कंबोज, उपप्रधान राकेश मदान एवं संरक्षक सुरेन्द्र नैन ने भी इस उपलब्धि को संगठन की एकजुटता और शिक्षकों के संघर्ष की सफलता बताया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद के अनुसार, पदोन्नत शिक्षकों को 9 अक्टूबर को काउंसलिंग के माध्यम से स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद ये शिक्षक नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

हेड टीचर नियुक्ति के मानदंड:

सूत्रों के मुताबिक, जिन स्कूलों में 150 या अधिक विद्यार्थी होते हैं, वहां हेड टीचर की नियुक्ति की जाती है। हालांकि, अभी भी कई स्कूलों में हेड टीचर के पद खाली हैं। 2019 से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे JBT शिक्षकों को अब दिवाली से पहले यह तोहफा मिला है।

पदोन्नत शिक्षकों का क्षेत्रवार विवरण:

DEEO कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, पदोन्नत मुख्यशिक्षकों में फतेहाबाद खंड से 5, टोहाना से 3, भूना से 3, भट्टू से 1 और रतिया खंड से 3 JBT शिक्षक शामिल हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ-साथ अन्य शिक्षकों के संगठनों ने भी लंबे समय से पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की थी। इस उपलब्धि को शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पण का परिणाम बताया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static