इस माह एक दिन में रिकार्ड मामले -बुधवार कोरोना के 150 मामलों की पहचान

4/5/2023 7:53:51 PM

गुडग़ांव, 5 अप्रैल (ब्यूरो): जिले दिनो दिन कोरोना का संक्रमण दर बढती जा रही है। मंगलवार को कोरोना के 98 मामले थे। वही बुधवार को मामलों की संख्या बढकर 150 हो गई। जो इस माह एक दिन में पाए गए अब तक के सबसे ज्यादा मामले बताए गए है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बता दें कि बीते 15 दिनों से शहर में रोजाना 50 के उपर मामले दर्ज किए जा रहे है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मुख्यालय ने सभी जिलों के सीएमओं को निर्देश जारी कर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा है।

 

बीते दिनों में कारेाना की रफ्तार 20 से शुरू होकर 30 पहुंची। फिर 40 से 60 हुई। 98 से 99 पार करते हुए बुधवार को सीधे 150 पर पहुंच गई। बताया गया है धीरे धीरे पटरी पर लौट रहे कारोबारियों की चिंता एक बार फिर से बढ गई है। बताया गया है कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बढते मामलों की मुख्य वजह है। वही सीएमओ डा विरेन्द्र यादव ने बताया निश्चत रूप से मामले बढ रहे है। अवेयर करने के बाद भी लोगों में जागरूकता नही आ रही है। मुख्यालय की ओर से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश जारी हुए है।

 

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi