150 ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर भर दिया पानी, कंपनी पर केस दर्ज

2/3/2019 10:11:48 AM

राई: राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ने वाहन चालक व एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर धोखाधड़ी व षड्यंत्र के तहत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर पानी डालने का आरोप लगाया है। कम्पनी के निदेशक नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ट्रांसफार्मर बनाने की कम्पनी है, जो कि भारत सरकार की सौभाग्य योजना के तहत सप्लाई करती है। तेल निरीक्षण होने के उपरांत ट्रांसफार्मर कमॢशयल गाडिय़ों में सभी दस्तावेजों के साथ भेजे जाते हैं।

 वह गाडिय़ों को आजादपुर मंडी स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के जरिए मंगवाते हैं। हाल ही में जब उन्हें कई कम्पनियों से ट्रांसफार्मर में गुणवत्ता को लेकर शिकायत आई तो उन्हें ट्रांसफार्मर में पानी मिले होने की जानकारी मिली। उन्हें अंदेशा है कि ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर उसमें पानी मिलाने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। करीब 150 ट्रांसफार्मर में 25 से 30 लीटर प्रति पानी मिला है। इससे उन्हें लाखों रुपए नुक्सान होने की अंदेशा है। हालांकि जांच के बाद सभी तथ्य स्पष्ट होंगे। राई थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

Deepak Paul