अपनी मांगो को लेकर 1540 किसानों और मजदूरों ने दी गिरफ्तारी

8/10/2018 3:05:10 PM

भिवानी(मोटू): जिले के किसानों और मजदूरों ने वीरवार को लघु सचिवालय पर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों और मजदूरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी छोडऩे की बात कही। जिसके बाद 1540 किसानों और मजदूरों ने गिरफ्तारियां दी। जिन्हें मौके पर ही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पी.डब्ल्यू.डी. के एक्स.ई.एन. कृष्ण कुमार ने रिलीज कर दिया। इस पर गिरफ्तारियां देने वाले किसानों और मजदूरों को रोडवेज की बसों में भरकर बस स्टैंड पर छुड़वा दिया। 

बैंकों के पैसों को लुटवाया जा रहा 
कृष्णा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने चहेतों के जरिए देश के बैंकों को लुटवाया जा रहा है। इसलिए किसान, मजदूरों को इक्ट्ठा होकर मोदी सरकार को चलता किया जाना चाहिए। 

इन्होंने भी किया धरने को सम्बोधित 
किसानों और मजदूरों के इस जेल भरो आंदोलन के धरने को कामरेड ओमप्रकाश, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह, दयानंद पूनिया, ओमप्रकाश सैनी, सीटू जिला प्रधान ओमप्रकाश, सीटू जिला सचिव अनिल, सीटू जिला कोषाध्यक्ष राममेहर सिंह, उपप्रधान रामफल देशवाल, महिला समिति संतोष देशवाल, जयप्रकाश, रतन जिन्दल, एस.एफ.आई. के अर्जुन और दीपक ने भी सम्बोधित किया। 
 


 
 

Rakhi Yadav