टिंबर मार्केट से 155 करोड़ का गड़बड़झाला आया सामने, सीबीआई में केस दर्ज

5/13/2018 4:15:13 PM

करनाल:  करनाल के ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 155 करोड़ का गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक टिंबर कंपनी ने फर्जी कागजात का इस्तेमाल करके बैंक से अपने कार्ड की लिमिट बढ़वाकर सिंगापुर की एक शाखा से श्रण ले लिया।

जिसके चलते सीबीआई ने कंपनी के निदेशक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश कुमार रंगा को बैंक सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कंपनी ने गलत तरीके से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से अपनी लिमिट 12 करोड़ रूपए से 108.4 करोड़ बढ़वा ली थी।

फिलहाल, महेश टिंबर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक मित्तल और निशा मित्तल का परिवार विदेश में है। उनमें से कोई भी अभी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं सीबीआई ने मित्तल के करनाल स्थित प्रतिष्ठानों पर रेड भी की है।

Shivam