स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आंकड़े, कल 158901 लोगों ने लगवाया कोरोना वायरस के रोकथाम का टीका

3/16/2021 6:18:46 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन डे मनाया गया। इसके लिए सभी जिलों को वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया था। इसी संबंध में हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज ने बताया कि 16 मार्च को पूरे हरियाणा में 158901 लोगों ने कोरोना वायरस के रोकथाम का टीका लगवाया। 

गौर रहे कि सोमवार को प्रदेश के अंबाला जिले में सबसे अधिक 20 हजार और नूंह में सबसे कम 1842 लोगों को टीका लगाया गया। गुरुग्राम में 12656, फरीदाबाद में 12728, सोनीपत में 10628, करनाल में 10504, भिवानी में 9449, हिसार में 5755, पानीपत में 4128, रोहतक में 6820, रेवाड़ी में 5029, पंचकूला में 5839, कुरुक्षेत्र में 4177, यमुनानगर में 6541, सिरसा में 7407 ने टीका लगवाया। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में 5345, झज्जर में 7505, पलवल में 6248, फतेहाबाद में 6221, कैथल में 2909, जींद में 2570 और चरखी दादरी में 4600 का टीकाकरण किया गया। अब तक प्रदेश में 681264 लोगों को इंजेक्शन लगवाया जा चुका है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha