CWG में पदक विजेताअों के साथ 16 प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी मिलेगी पुरस्कार राशि

4/21/2018 10:39:56 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): प्रदेश सरकार अब काॅमनवेल्थ गेम्स में 22 मेडल विजेताओं के अलावा प्रतिभागी 16 खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि देगी। इन्हें 7.5 लाख रु. मिलेंगे। हरियाणा की अोर से कॉमनवेल्थ गेम्स में 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेता 60 खिलाड़ी भी सम्मानित किए जाएंगे। यानी अब कुल 98 खिलाड़ी के अलावा कोच भी सम्मानित होंगे। 

खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि खिलाड़ियों के आने-जाने व ठहरने की पूरी व्यवस्था होगी। 26 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले समारोह के लिए खिलाड़ियों के परिजनों को भी न्योता दिया है। इस समारोह में कई नामी कलाकार भी शिरकत करेंगे। खेल विभाग ने मंत्रालयों से कॉमनवेल्थ के मेडल विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि का ब्योरा मांगा है, ताकि उन्हें मंत्रालय से मिलने वाली पुरस्कार राशि काटकर नकद राशि दी जा सके। कॉमनवेल्थ में प्रदेश के 11 खिलाड़ियों ने विभिन्न मंत्रालयों की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। 

Nisha Bhardwaj