Panchkula: परिजनों से कहासुनी के बाद घर से लापता हुआ 16 वर्षीय किशोरी, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:02 AM (IST)
पंचकूला : पंचकूला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लापता किशोरी को ढूंढ निकाला है। किशोरी को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना 16/17 नवंबर की मध्यरात्रि की है जब परिजनों से कहासुनी होने के बाद किशोरी घर से लापता हो गई थी। सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की गई।
इसके लिए टीम बनाई गई। टीम में सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश और एएसआइ संजीव को शामिल किया गया। जांच में पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी राजस्थान के सीकर क्षेत्र में देखी गई है। पुलिस टीम ने सुबह करीब 7 बजे सीकर रेलवे स्टेशन से किशोरी को बरामद कर लिया व कानूनी कार्रवाई के बाद किशोरी को उनके मां-बाप के पास भेज दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)