पुलिस सुरक्षा के दावे फेल, युवक से 17 कैन दूध लूटकर लोगों में बांटा(video)

6/5/2018 1:31:38 PM

अंबाला(अमन कपूर): जो किसान दूध, सब्जी या चारा बेचना चाहता है उसके लिए सरकार ने सुरक्षा की बात कही है लेकिन यह कहीं दिखाई नहीं दे रही है। अंबाला में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आंदोलनकारियों ने एक वाहन चालक के 17 कैन दूध लूट कर लोगों में बांट दिया। ताज्जुब यह है कि इस लूट की जानकारी अंबाला पुलिस को अभी तक नहीं है। 

जानकारी के अनुसार दूध लूटने की घटना शनिवार देर रात गांव रूपोमाजरा में हुई। यहां वाहन चालक नैब सिंह जनसूई हेड की ओर की 10 सहकारी समितियों से 17 कैन दूध एकत्र करके वीटा मिल्क प्लांट की ओर आ रहा था। गांव रूपोमाजरा में बंद समर्थकों ने उसे रोक लिया और उसमें भरा दूध लोगों में बांट दिया और कुछ बीच राह फेंक दिया। इस दौरान चालक को 3 घंटे से ज्यादा समय बंधक बनाकर रखा गया।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा किए जा रहे 10 दिवसीय गांव बंद से सब्जी की आवक मात्र 20 प्रतिशत रह गई है। जबकि दूध की आवक औंधे मुंह गिर गई। गांव बंद का सबसे ज्यादा नुकसान छोटे सब्जी-दूध उत्पादक किसानों को हो रहा है। 
 

Nisha Bhardwaj