करनाल में कोरोना के 17 नए पाॅजिटिव केस मिले, बैंक कर्मचारी भी संक्रमित

7/14/2020 6:00:06 PM

करनाल (केसी आर्या): करनाल में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। आज जिला में 17 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। इसमें बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। आज नए केस शिव काॅलोनी, मॉल रोड, ओल्ड ग्रीन मार्केट, सेक्टर 4, हांसी रोड, सेक्टर 16, मंगल काॅलोनी, तरावड़ी, कुटेल में मिले। 

वहीं जिला वासियों के लिए राहत भरी खबर ये है की जिले में रिकवरी रेट 75 से 80 फीसदी हो चुका है। जिले में अभी 150 एक्टिव केस है। नीलोखेड़ी गुरुकुल में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को योग द्वारा व आयुष की आयुर्वेदिक औषधि दी जाती है। जिसे कोरोना के मरीज 5-6 दिन में रिकवर हो जाते हैं। करनाल में अभी तक कोरोना के 545 केस सामने आ चुके हैं।

Edited By

vinod kumar