करनाल जिले से मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 हुए ठीक

2/25/2021 11:59:00 AM

करनाल : जिले में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ फिर बढ़त की ओर है। बुधवार को जिलेभर से 17 नए केस सामने आए। पहले से संक्रमित 4 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट गए। अब जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 138 पर पहुंच गया है। गत दिनों कोरोना के एक्टिव केस 40 से भी कम पर आ गए थे।

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को संक्रमितों की जो लिस्ट जारी की उमसें एक इंस्पैक्टर भी शामिल है। इसके अलावा करनाल कोर्ट का एक एडवोकेट और दयाल सिंह स्कूल का 27 वर्षीय अध्यापक भी शामिल है। आई.जी. की कोठी की नौकरानी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। 17 मरीजों की इस लिस्ट में 5 विद्यार्थी शामिल हैं। सैक्टर-13 ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड में एक परिवार के 2 सदस्य पॉजिटिव मिले। रमाना गांव से भी 2 नए केस सामने आए हैं।  

डी.सी. निशांत यादव ने बताया कि जिले में बुधवार को 17 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। 2 केस एंटीजैन टैस्ट में सामने आए। 15 मरीजों की पुष्टि आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट की रिपोर्ट आने पर हुई। जिलावासियों से अपील है कि घर से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana