ब्लैक फंगस: 24 घंटे में 17 नए मरीज मिले, अब तक प्रदेश में 137 लोग गवा चुके जान

6/13/2021 2:24:24 PM

ब्यरो: हरियाणा में ब्लैक फंगस के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 17 नए मरीज मिले हैं, अब तक 137 मौतें हो चुकी है।सबसे ज्यादा 7 मौतें फरीदाबाद व 4 मौतें हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हुईं। जबकि, 2 मौत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हुई।

कुल मरीजों का आंकड़ा लगभग 1290
हरियाणा में कुल मरीजों का आंकड़ा लगभग 1290 हो गया है। 7 मई को फंगस का पहला केस मिलने के बाद से अब तक प्रदेश सरकार व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं कर पा रही है। अभी भी प्रदेश सरकार एम्फोटेरिसन- बी इंजेक्शन के लिए केंद्र पर निर्भर है। मरीजों को जरूरत के अनुसार इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्थाएं भी कम पड़ने लगी हैं। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Isha