करनाल की अनाज मंडी में बंदूक की नोक पर 18 लाख की लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

12/23/2023 12:36:04 PM

करनाल : आए दिन लूट की वारदातें सामने आ रही है जहां करनाल जिले में करनाल में नई अनाज मंडी के गेट के पास से कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार युवकों से बंदूक के बल पर 18 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार चावल व्यपारी अमित सचदेवा ने अपने 2 कर्मचारियाें को मंडी से 18 लाख रुपए कैश लेने के लिए भेजा। दोनों बाइक पर सवार होकर मंडी पहुंचे, जहां से उन्होंने आढ़ती की दुकान से पेमेंट ली और बाइक पर मंडी से बाहर निकले। इस दौरान कार सवार तीन युवक आए जिन्होंने अपनी गाड़ी बाइक के सामने अड़ा दी। नीचे उतर कर बोले कि वह स्टाफ के आदमी हैं। बदमाशों ने इन दोनों को कहा कि बैग उन्हें दो। उन दोनों ने आरोपियों को पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने उन पर पिस्तौल तान दी। दोनों कर्मचारी डर गए। बदमाश पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गए। इसके बाद दोनों कर्मचारियों ने बाइक से कार सवारों का पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana