हरियाणा के शिक्षा मंत्री के जिले में चल रहे हैं 183 फर्जी स्कूल, लिस्ट हुई जारी...Parents दें ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:19 PM (IST)

पानीपत: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जिले पानीपत में 183 जाली स्कूल चल रहे हैं, जिनके पास शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं है। इनमें 54 प्राइमरी (प्लेवे से 5वीं तक) और 129 मिडिल (5वीं से 8वीं तक) स्कूल शामिल हैं।

पानीपत शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि ये स्कूल सरकारी मानकों को पूरा नहीं करते और अवैध हैं। इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के प्रमाणपत्र भी अवैध माने जाएंगे। हालांकि, विभाग ने इन अवैध स्कूलों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में न कराएं। अगर ये स्कूल बच्चों का दाखिला करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 
इन स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कुछ स्कूलों में तो मान्यता से ज्यादा कक्षाओं में दाखिला भी दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, ऐसे स्कूल जो केवल 5वीं तक मान्यता प्राप्त हैं, वे 8वीं तक के बच्चों को एडमिट कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की गई हैं।

इसके अलावा, जिले के कई CBSE स्कूलों में दाखिले के लिए कंपीटिशन हो रहा है, और इन स्कूलों ने विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए स्कॉलरशिप का झांसा देना शुरू किया है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static