19 ठगों से की पूछताछ तो हुआ 96 करोड़ की 10 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:25 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस द्वारा पिछले दिनों पकड़े गए 19 साइबर ठगों से पूछताछ के दौरान करीब 96 करोड़ रुपए की 10 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के डिस्कलोजर की पुष्टि करनी शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान ने बताया कि पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आरोपी सागर, अभिषेक कुमार, अरविंद शर्मा, निशांत बंसल, अनंत चौबे, जानवी, मोहम्मद आबिद, पियूष, अभिषेक, चेतन, देव सिंह, अल्ताफ अंसारी, नितिन कुमार, अरुण, मोनी, जूही, किरण, सिमरन व हिमांशू को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल का जब इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से अवलोकन कराया गया तो पता लगा कि उनके द्वारा 96 करोड़ 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के संबंध में कुल 10355 शिकायतें और 328 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 16 केस हरियाणा में दर्ज हैं। इसमें से दो केस साइबर थाना ईस्ट व 5 केस साइबर थाना वेस्ट पुलिस के पास दर्ज हैं।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधाड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल के अलावा 7 सिमकार्ड की जांच करने के बाद यह खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त के अलावा 2 डेबिट कार्ड, 5 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।