1 अप्रैल से होगी गेहूं व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद

3/29/2017 10:03:01 AM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा सरकार ने 1 अप्रैल से समूचे प्रदेश में गेहूं और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने के सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। हैफेड शीघ्र ही अपनी रेवाड़ी व निजामपुर तेल मिलों के लिए सरसों की खरीद करेगा। यह जानकारी आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गेहूं व सरसों की खरीद के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक के दौरान दी गई। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी ट्रांसपोर्टरों को अपने ट्रक आढ़ती एसोसिएशन और जिला प्रशासन को मुहैया करवाने के लिए कहा है, ताकि मंडियों से गेहूं का उठान 72 घंटों के अंदर-अंदर हो जाए। यदि किसी कारणवश ट्रक उपलब्ध नहीं हो पाता है तो आढ़ती ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से गेहूं को गोदामों तक पहुंचाएं। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन मंडियों में किसानों की निर्भरता आढ़तियों पर नहीं है, वहां पर जीनस का सीधा किसानों को किया जाए। इस पर निर्णय लिया कि एक ऐसी टास्कफोर्स गठित की जाए जिसमें सरकार की ओर से अधिकारियों के अलावा मंत्री या जनप्रतिनिधि भी शामिल हो, जो ऐसी मंडियों की सूची तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि गेहूं उठान में देरी किसानों को भ्रमित करने के लिए लेबर, ट्रांसपोर्टर व आढ़तियों के बीच जो खेल चलता है, उससे किसानों को मुक्ति दिलवाना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.एस. प्रसाद ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि गत वर्ष 67 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी और इस वर्ष गेहूं की बम्पर पैदावार को देखते हुए 75 लाख मीट्रिक टन खरीद होने की उम्मीद है।