केंद्र सरकार ने बैंकों के विलय पर लिया का बड़ा फैसला

3/29/2017 3:34:58 PM

जींद:1 अप्रैल से जिले में स्टेट बैंक आफ पटियाला और स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर के नाम बदलकर स्टेट बैंक आफ इंडिया हो जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के खाते इन बैंकों में हैं। वह 1 अप्रैल को अपने बैंक में पहुंचेंगे तो उन्हें बैंक का बदला हुआ नाम नजर आएगा और इससे उन्हें हैरान या परेशान होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने बैंकों के विलय का बड़ा फैसला किया है। इसमें पहले चरण में स्टेट बैंक आफ पटियाला तथा स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर का विलय स्टेट बैंक आफ इंडिया में हो रहा है। बैंकों के विलय के इस फैसले से जिले में कुल मिलाकर 20 बैंक शाखाएं प्रभावित होंगी। इनमें भी 19 बैंक शाखा तो अकेले स्टेट बैंक आफ पटियाला की हैं। स्टेट बैंक आफ पटियाला की इन 19 शाखाओं पर 1 अप्रैल से स्टेट बैंक आफ पटियाला की जगह स्टेट बैंक आफ इंडिया के बोर्ड लगा दिए जाएंगे। इसी तरह जींद शहर में स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर की भी एक मात्र ब्रांच है और इस ब्रांच का कार्यालय अर्बन एस्टेट कालोनी में जाट धर्मशाला के सामने है। इस ब्रांच पर भी 1 अप्रैल से स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर की जगह स्टेट बैंक आफ इंडिया का बोर्ड टंग जाएगा। 

एस.बी.ओ.पी. में जमा हैं 1278 करोड़:इस समय जींद जिले में स्टेट बैंक आफ पटियाला में 1278 करोड़ रुपए जमा हैं। बैंक ने लोगों को विभिन्न काम धंधों के लिए 604 करोड़ रुपए का लोन दिया हुआ है। इसी तरह स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर में 4.85 करोड़ रुपए की जमा राशि है। बैंक ने 4.25 करोड़ रुपए के लोन लोगों को काम धंधे के लिए दिए हुए हैं। एक अप्रैल से यह सब जमा और लोन की राशि स्टेट बैंक आफ इंडिया के नाम हो जाएगी।