गुरुग्राम:1 अप्रैल से MG Road पर गाड़ी पार्क करना पड़ेगा महंगा

3/25/2017 11:49:53 AM

गुरुग्राम(अनिल मनचंदा):महरौली गुरुग्राम रोड यानि एम.जी.रोड पर इफको चौक से लेकर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक सड़क किनारे वाहन पार्क करने वालों पर नगर निगम ने शिकंजा कस दिया। उन्होंने No parking जॉन घोषित किया है। नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की बैठक में माल संचालकों को मॉल के अंदर पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है साथ ही माल संचालक Display board के माध्यम से मॉल के अंदर पार्किंग की स्थिति का विवरण भी देंगे। नगर निगम ने इस अभियान के लिए एक्स्ट्रा फोर्स की मांग भी की है। साथ ही निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार इन इलाकों का दौरा भी करेगी।

1 अप्रैल से लागू होगी योजना
गुरुग्राम के एमजी रोड पर दर्जनों माल और पब हैं। इन इलाकों में ज्यादा भीड़ होती है। माल में आने जाने वाले लोग अमूमन सड़क किनारे अपना वाहन पार्क कर देते हैं जिससे जाम की समस्या देखने को मिलती है। इसी के चलते नगर निगम द्वारा एम.जी. रोड के इस पैच को नो पार्किंग जॉन घोषित कर इसे 1 अप्रैल से सख्ती से लागू करने की योजना बनाई गई है।