गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, गोलियों से भून किया था मर्डर
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:27 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव बरोणा में कुख्यात गैंगस्टर बृजेश की हत्या मामले में क्राइम यूनिट वेस्ट टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद और अकील है, जो कि उतर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
बता दें कि सोनीपत के गांव बरोणा निवासी कमला ने 16 सितंबर को खरखौदा थाना में शिकायत दी थी कि वर्ष 2017 में गांव के कुख्यात रवि उर्फ लांबा ने उनके छोटे बेटे की हत्या कर दी। उसके बाद से वह उनके परिवार से रंजिश बनाए हुए था। अब उसने उनके बड़े बेटे बृजेश की हत्या कर दी है। कमला ने आरोप लगाया था कि आरोपी रवि उर्फ लांबा ने संदीप, सोनू, संदीप, मामन व एक अन्य के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है।
7 दिन का पुलिस रिमांड
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में क्राइम यूनिट वेस्ट टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी मोहमद और अकील उतर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)