पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट व छीना-झपटी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

2/21/2020 1:03:02 PM

कैथल (सुखविंद्र) : सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जबरन छीना गया स्मार्ट फोन तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। जानकारी अनुसार फलों की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले युवक से पूंडरी में 2 अज्ञात युवकों द्वारा 23 दिसम्बर की शाम मारपीट करके जबरन स्मार्ट फोन छीनने के मामले को सुलझाते हुए सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा गांव पाई में दबिश देकर 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

सी.आई.ए.-1 प्रभारी इंस्पैक्टर अनूप सिंह ने बताया कि वार्ड-5 पूंडरी निवासी बबली फ्रूट रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है, जो गत 23 फरवरी को अपना धंधा निपटाकर शाम के समय हाबड़ी रोड पूंडरी की तरफ पैदल जा रहा था। अचानक हाबड़ी-बरसाना रोड की तरफ से एक बगैर नंबर की बाइक पर मुंह को कपड़े से ढांपे हुए 2 युवक आए जिन्होंने उससे बेवजह मारपीट की तथा जबरदस्ती करके उसका रैडमी मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। 

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार संगीन मामलों में वांछित अपराधियों की तलाश दौरान सी.आई.ए.-1 पुलिस के ए.एस.आई. जयभगवान व एच.सी. रघुबीर सिंह की टीम द्वारा गांव पाई में दबिश देकर आरोपी प्रमीत उर्फ काला व दीपक उर्फ कूक्की दोनों निवासी पाई को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 

Isha