बुजुर्ग हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट की वारदात का विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट

10/31/2022 4:01:16 PM

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत सीआईए टू की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोनीपत के गांव रोहट में बीती 24 अक्टूबर की अलसुबह सत्य नारायण नाम के बुजुर्ग की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश अमित उर्फ मोनू व रविंदर निवासी नाथूपुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने 24 अक्टूबर की रात को हरियाणा के कई जिलों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया और उसके बाद सोनीपत के गांव रोहट में परचून की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग सत्यनारायण के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और जब बुजुर्ग ने लूट की वारदात का विरोध किया तो उन्होंने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए। अमित उर्फ मोनू पर इससे पहले लूट डकैती और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और सजा भी काट चुका है।

एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि 24 अक्टूबर की अल सुबह गांव रोहट में सत्यनारायण नाम के बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी। इस पूरे मामले में सीआईए टू की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana