विदेश में लगी नशे की लत, भारत में आकर बन गए तस्कर, लाखों रुपए की हेरोइन सहित 2 आरोपी काबू

6/29/2022 3:38:05 PM

यमुनानगर  (सुमित) : यमुनानगर में एंटी नारकोटिक सेल ने विदेश से आए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन बरामद की है। यह लोग इन दिनों यमुनानगर के पाश इलाके हुडडा सेक्टर-17 में रह कर स्मैक की तस्करी का काम कर रहे थे। पुलिस को अनुमान है कि इन लोगों के तार विदेश से जुड़े हो सकते है।

जानकारी के मुताबिक यह दोनों तस्कर इंग्लैंड व बहरीन में लंबे समय से रहे है। आरोप है कि यह लोग विदेश में भी नशे के आदि थे और वहां से इन लोगों को डिपोर्ट कर इंडिया में वापिस भेज दिया था। इन दिनों दोनों ही यमुनानगर में रह रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि हुडडा सेक्टर 17 में हेरोईन की तस्करी का काम हो रहा है लेकिन इन दोनों के हाव भाव को देख कर पुलिस पहले तो अनुमान भी नहीं लगा पाई कि यह दोनों नशा तस्कर हो सकते है लेकिन जैसे ही पुलिस के मुकबर ने सूचना दी कि आज दोनों हेरोइन की सप्लाई करने वाले है तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को काबू कर लिया। हालांकि इनके पास से पुलिस को मौके से ही एक सौ 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत बाजार में लगभग आठ लाख रू से अधिक बताई जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana