करनाल की फैक्ट्री में हुई डकैती के 2 आरोपी काबू, एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने की थी लूट

1/25/2023 5:45:12 PM

करनाल : मेरठ रोड स्थित  फैक्ट्री में मजदूरों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पकड़ने में पुलिस की सीआईए-वन शाखा ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अभी भी 12 से 13 लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर लूट का कुछ सामान भी बरामद कर लिया है।

 

 

हथियारबंद बदमाशों ने करीब 4 घंटे की थी लूट

 

गौरतलब है कि तीन दिन पहले मेरठ रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 25 से 30 लाख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने करीब 4 घंटे तक फैक्ट्री में लूट की थी। तड़के करीब फैक्ट्री से भारी मात्रा में तांबे की नई तारें व क्वालील लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। वहीं अब की सीआईए-वन शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 17 क्विंटल तांबे की तार व क्वाइल भी बरामद कर ली है। इसी के साथ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई गाड़ी व दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Gourav Chouhan