अवैध तरीके से रेलवे फाटक क्रॉस करना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौत

9/6/2019 1:18:06 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में अवैध तरीके से रेलवे फाटक क्रॉस करना दो मौसेरे भाइयों को महंगा पड़ गया। जानकारी अनुसार फाटक बंद होने के बाद वह फाटक के नीचे से  क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान पानीपत से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवीन और निशांत के रूप में हुई है । दोनों मौसेरे भाई बताए जा रहे है। नवीन अपनी मौसी के घर रहकर कोचिंग लेता था और निशांत आठवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंच दोनों शवों को पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल सोनीपत लिए भेजा है।



बता दें कि नवीन अपनी मौसी के घर रहकर कोचिंग लेता था और निशांत आठवीं कक्षा का छात्र का था। परिजनों ने बताया कि घर से मंदिर के लिए गए थे और वापस आते वक्त टेल के चपेट में आई है उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।  रेलवे पुलिस जीआरपी जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि अवैध तरीके से फाटक क्रॉस करते हुए हादसा हुआ है। पानीपत से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Isha