पंचकूला में वाटर स्टोरेज टैंक में डूबने से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुके हैं हादसे

9/29/2017 5:08:48 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला के चौकी गांव के पास घग्घर नदी के पास बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी स्टोर टैंक में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे वहां नहाने के लिए गए अौर डूब गए। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

जानकारी के अनुसार गांव में शादी का समारोह है जिसके चलते बच्चे दोपहर को स्कूल से लौटने के बाद नहाने के लिए गए। गांव का ही जतिन(13) अौर तुषार(14) भी नहाने के लिए गए। इसी दौरान वे गहराई की ओर चले गए। इसके बाद वे डूबने लगे। लोग जब तक उनकी चीख-पुकार सुन पाते दोनों डूब गए। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस, परिजन अौर वरिष्‍ठ अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस जगह पर पहले भी हादसे हाे चुके हैं। पिछले दिनों घग्‍गर नदी में डूबने से तीन बच्‍चों की मौत हो गई थी। दोनों शव पोस्‍टमार्टम के लिए पंचकूला के जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।