वाटर टैंक में डूबने से 2 बच्चों की मौत, किसी काम के लिए निकले थे घर से

11/13/2017 1:37:15 PM

नारनौल(संतोष): शहर के गांव कुतबापुर स्थित जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए वाटर टैंक में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। बीती शाम दोनों के शवों को गोताखोरों की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चे नाबालिग थे तथा स्कूल में पढ़ाई करते थे। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह से गांव कुतबापुर निवासी श्याम पुत्र बीरेंद्र सिंह तथा उसके मामा का लड़का निमोठ निवासी नरबीर सिंह पुत्र सुरेंद्र किसी कार्य से कहीं गए थे। देर सायं तक नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों को किसी अनहोनी का अंदेशा होने के कारण उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 

गत दोपहर बाद परिजनों को गांव में स्थित वाटर टैंक में एक बच्चे की चप्पल तैरती हुई मिली जबकि एक की किनारे पर रखी थीं। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी। गोताखोरों की मदद से गत सायं करीब 7 बजे बच्चों के शवों को वाटर टैंक से निकालकर अस्पताल ले जाया गया।