Charkhi Dadri: भीषण सड़क हादसे ने छीन ली 2 चचेरे भाइयों की जिंदगी, बाइक के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:58 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

परिवार में पसरा मातम

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवारों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक भाइयों के परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static