दर्दनाक हादसा: पानीपत में 2 चचेरे भाईयों की मौत, 11वीं और 9वीं कक्षा के छात्र थे दोनों मृतक

2/8/2024 10:07:42 AM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के गांव ऊंटला में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर और बग्गी पलटने से स्कूल के दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्रों की पहचान रॉबिन और रोहित के रूप में हुई है। दोनों छात्र आपस में चचेरे भाई थे। इतना ही नहीं, हादसे में 5 लोगों को मामूली चोटें भी आई है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। आज छात्रों के शवों का अंतिम संस्कार होगा। थर्मल चौकी इंचार्ज SI अरविंद कुमार ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत एवं सूचना नहीं है।


मिली जानकारी के अनुसार मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव ऊंटला में यह हादसा हुआ है। जहां ट्रैक्टर का स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से ट्रैक्टर और बग्गी पलट गई। जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। रॉबिन 11वीं कक्षा और रोहित 9वीं कक्षा का छात्र था। दोनों आपस में चचेरे भाई भी थे। इस हादसे में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana