बिजली संसोधन विधेयक के खिलाफ कर्मचारियों का हल्लाबोल, बहादुरगढ़ में शुरू की दो दिवसीय हड़ताल

8/8/2022 11:13:40 AM

बहादुरगढ़(प्रवीण): आज लोकसभा में बिजली संशोधन विधेयक 2022 लागू किया जा सकता है। इसके विरोध मे आज देशभर में अलग-अलग शहरों में बिजली कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में विधेयक के विरोध में विभाग के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बिजली कर्मचारी दफ्तर के बाहर ही दो घण्टे के लिए हड़ताल पर बैठ गए हैं। बिजली दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए कर्मचारी इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने की भी धमकी दे रहे हैं।

 

अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दे रहे  बिजली कर्मचारी

 

बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कर्मचारियों ने कहा कि अधिनियम लागू होने से बिजली महंगी हो जाएगी। उन्होंने सरकार पर बिजली विभाग का निजीकरण कर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि इस अधिनियम के लागू होने के बाद किसानों की बिजली सब्सिडी भी खत्म हो जाएगी। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार बिजली के निजकरण की साजिश रच रही है। कर्मचारियों ने चेतवानी देते हुए कहा कि वे नया बिजली कानून लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल दो दिवसीय हड़ताल के जरिए बिजली अधिनियम का विरोध किया जा रहा है। यदि सरकार नहीं मानती तो इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन भी किया जा सकता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan