हरियाणा से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर 2 दिन रोक के निर्देश

1/24/2017 3:21:08 PM

करनाल(भारद्वाज):राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए हरियाणा पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई है। हरियाणा के एस.पी. और यातायात थाना प्रबंधकों को इस निर्देश पर नियंत्रण करने की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में भारी वाहन मालिकों से अपील है कि वह 25 व 26 जनवरी को संचालन बंद रखें। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डा. के.पी. सिंह ने दिल्ली में मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि 25 जनवरी सायं 5 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक वाहनों का संचालन न करे। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस देश प्रेम एवं देश की अखंडता के प्रदर्शन का उत्सव है। 

 

इस दौरान लाल किले की प्राचीर से देश के राष्ट्रीयाध्यक्ष सलामी लेंगे, जिसके मद्देनजर सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी नागरिकों से अपील है कि समाज मे सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।  26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के समारोह को देखते हुए मालवहक वाहनों को इस्तेमाल व संचालन 25/26 जनवरी को वर्जित रखे। इस संदर्भ में हरियाणा के सभी पुलिस अधीक्षक एवं यातायात थाना प्रबंधकों निर्देश दिया गया है।