रोहतक-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार किसानों को कुचलते हुए क्रेटा गैस से भरी कैंटर से टकराई...2 की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 04:16 PM (IST)
रोहतक(दीपक भारद्वाज): NH-9 रोहतक- दिल्ली हाईवे पर सुबह लगभग 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव कारौर के समीप दो किसान मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेतों से चारा लाने जा रहे थे। इस दौरान हिसार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों किसानो की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार रोड का डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में चली गई, जहां दिल्ली की तरफ से आ रहे गैस से भरे टैंकर से जा टकराई और टैंकर पलट गया।
हालांकि गनीमत रही की टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हो पाया, नहीं तो ओर भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस भेज दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद कर चालक फरार हो गया है। गैस के टैंकर से गैस का रिसाव ना हो इसलिए घटनास्थल पर जरूरी सावधानियां बरती जा रहीं हैं।
गांव कारौर के सरपंच महिपाल ने बताया कि उसके गांव के दो किसान रामदिया और रामनिवास मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत से पशुओं के लिए चारा लाने जा रहे थे। तभी रोहतक-दिल्ली हाईवे NH-9 पर पहुंचे तो हिसार की तरफ से आ रही उत्तर प्रदेश नंबर की क्रेटा ने दोनों को टक्कर मार दी। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की मोटरसाइकिल और कार के परखच्चे उड़ गए।
थाना आईएमटी प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि NH-9 पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई है, लेकिन मौके पर आकर देखा तो कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो किसानों की मौत हो गई। जिनकी पहचान रामदिया और रामकिशन के रूप में हुई है। कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद रॉन्ग साइड में निकल गई और दिल्ली की तरफ से आ रहे गैस से भरे एक टैंकर से जा टकराई। इसके बाद गैस से भरा टैंकर भी हाईवे से नीचे जाकर पलट गया। गनीमत रही की टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हो पाया। पुलिस गैस का रिसाव ना हो इसके लिए पूरी सावधानी बरत रही है। हादसे में मृत दोनों किसानों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पं बीडी शर्मा अस्पताल में भेज दिए हैं। घटना के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। कार चालक अभी फरार बताया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)