Bhiwani में नहर में डूबने से 2 दोस्तों की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा...एक की सवा साल पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 08:45 AM (IST)
भिवानी : भिवानी जिले में जुई नहर में डूबने से 2 दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों दोस्त घूमने के लिए भिवानी शहर के डाबर एरिया में गए हुए थे। इसी दौरान दोनों नहर में हाथ धोने लगे तो उनका पांव फिसल गया और तेज बहाव होने के कारण बह गए। मृतकों की पहचान भिवानी की पिपली वाली जोहड़ी निवासी दीपक (30) और भिवानी के पतराम गेट के निवासी अमित उर्फ बंटी (31) के रूप में हुई है। इनमें से दीपक की सवा साल पहले शादी हुई थी।
जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी एस. आई. सुरेश ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद दीपक का शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बुधवार रात मिल गया था। वहीं अमित का शव पंप हाऊस पर वीरवार को मिला है। मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वीरवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)