Haryana Accident: हांसी में 2 दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:30 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में बुधवार देर रात हांसी-तोशाम रोड पर हाजमपुर गांव के नज़दीक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी की खिड़कियों को तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। 

PunjabKesari

मृतकों की पहचान हांसी के गांव ढाणा खुर्द निवासी 22 वर्षीय मंजीत और सिवानी के गांव घंगाला के 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले 6 महीने से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे, लेकिन दोनों को काम कुछ जच नहीं रहा था। बुधवार को नवीन दुकान का सामान लेकर अपने गांव घघाला लौट रहा था। तभी ट्रक से कार टकरा गई और दोनों दोस्तों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक नवीन खेती बाड़ी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था। जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है।

मृतक नवीन की फोटो

PunjabKesari

नवीन के ससुर वीरभान ने बताया कि 2020 में उसकी शादी हांसी के नजदीकी गांव पुट्ठी मंगल खां में हुई थी। ढाणा खुर्द निवासी मंजीत दो बहनों का इकलौता भाई था और अविवाहित था। बोहल गांव के युवक राजसिंह ने बताया कि वह हांसी से अपने गांव जा रहा था। तभी देखा कि रास्ते में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें हम अपनी गाड़ी में लेकर सामान्य अस्पताल हांसी पहुंचे। वहीं जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला ओवरटेक का लग रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static