हरियाणा में 2 हिस्ट्रीशीटरों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया था जाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:46 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव ): हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। उनके पोस देसी कट्टा और पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुई। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके से दबोच दिया।

सीआईए नारनौल को सूचना मिली थी कि नांगल चौधरी में लुजोता गांव की ओर से एक बूलेरो गाड़ी नांगल चौधरी की ओर से आ रही है। इस गाड़ी में दो युवक सवार हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवनारायण चौक निजामपुर रोड पर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद एक बूलेरो गाड़ी वहां से आई। इस पर पुलिस ने बूलेरो गाड़ी चालक ने पुलिस टीम से 50 मीटर पहले ही अपनी गाड़ी रोक ली। चालक ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की, लेकिन वह भगा नहीं पाया। इस पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर चालक से नाम पूछा, जिस पर उसने अपना नाम रमेश उर्फ रम्मी बताया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास निवासी गांव नांगल नूनिया बताया।

इनकी तलाशी लेने पर रमेश उर्फ रम्मी के पास एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस। जबकि विकास उर्फ लक्की के पास पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुई। दोनों से पुलिस ने जब हथियारों का लाइसेंस मांगा, तो दोनों लाइसेंस नहीं दिखा पाए। एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि विकास पर करीब 17 मामले दर्ज हैं, जिनमें पांच मामलों में यह वांछित था, वहीं रमेश पर करीब 12 मामले दर्ज हैं। इन पर राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं। इन दोनों को पकड़कर पुलिस अदालत से सात दिन का रिमांड मांगेगी, क्योंकि इनके तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुए हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static