किस्मत हो तो ऐसी...मात्र 6 रुपए में सिरसा के 2 मजदूर बने लखपति, नहीं रहा खुशी का कोई ठिकाना
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 12:03 PM (IST)

सिरसा : कहते है किस्मत बदलने में समय नहीं लगता। ऐसा ही सिरसा के 2 मजदूरों के साथ हुआ। जिन्होंने मात्र छह रुपये का लॉटरी का टिकट लिया और लखपति बन गए। दोनों को नौ-नौ लाख रुपये की लॉटरी लग गई। लॉटरी स्टॉल संचालक ने जब दोनों को फोन कर लॉटरी लगने की सूचना दी तो उन दोनों को विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
जानकारी के अनुसार सिरसा नहर कॉलोनी निवासी मदन लाल व गांव मीरपुर खुर्द निवासी जगसीर ने छह-छह रुपये वाली लॉटरी खरीदी थी। मंगलवार को लॉटरी का ड्रॉ निकला तो मदन लाल व जगसीर को नौ-नौ लाख रुपये की लॉटरी लगी। वहीं उन दोनों का कहना है कि उन्होंने गौरव लॉटरी स्टॉल से अपनी किस्मत आजमाने के लिए छह रुपये की लॉटरी ली थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)