हिसार में रॉकेट लांचर के 2 जिंदा राऊंड बरामद

7/5/2019 10:00:25 AM

हिसार (ब्यूरो): कैंट एरिया के नजदीकी गांव सातरोड से 2 संदिग्ध विस्फोटक बरामद हुए। सेना ने इनको कब्जे में लेकर हैडक्वार्टर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में इनको रॉकेट लांचर के मिस राऊंड बताया जा रहा है। जंग लगा होने के कारण इनके निर्माण के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। रक्षा मामलों से जुड़े लोग इसको टैंक का गोला बता रहे हैं। विस्फोटकों के बारे में आर्मी कैंट के अधिकारियों ने कोई भी खुलासा करने से मना कर दिया है।  

दोनों विस्फोटक करीबन एक फीट हाइट के हैं। गांव सातरोड़ के सुखदर्शन की जमीन से ये राऊंड मिले हैं। सुखदर्शन ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों राऊंडों को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते से सम्पर्क किया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर दोनों राऊंड की जांच की और बताया कि ये राऊंड जिंदा हैं लेकिन वह इनको डिफ्यूज नहीं कर सकते। इसके बाद पुलिस ने इस बारे में आर्मी को सूचना दी।

Edited By

Naveen Dalal