प्रवासी मजदूरों के लिए काली रही इस बार की होली, 2 लोगों की दुर्घटना में मौत

3/20/2022 10:41:48 AM

गुहला/चीका: होली पर्व पर जहां लोगों ने अपनों के साथ होली खेल कर खुशियां मनाईं वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों के परिवारों के लिए यह होली काली साबित हुई। होली के दिन 2 प्रवासी मजदूर सड़क दुर्घटना में मौत का ग्रास बन गए।  पुलिस कर्मचारी शिव कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर प्रवासी मजदूर पंजाब के गांव बलबेहड़ा की तरफ से नया गांव की तरफ आ रहे थे, वहीं नया गांव की तरफ से बलबेहड़ा पंजाब की तरफ कार जा रही थी। कार चालक ने ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक प्रवासी मजदूर की मौके पर जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचाते हुए मौत हो गई। 

इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में बैठे व्यक्ति के भी घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना स्थल पर जानकारी जुटाई, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अभी घायलों की पूरी क्या स्थिति है इस बारे जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई थी। चीका पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
  

Content Writer

Isha