हाई वोल्टेज तार की चपेट में आए 2 नाबालिग, मामा की मदद करने आए थे युवक, हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 02:26 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद की राजनगर कॉलोनी अपोलो रोड़ गली नंबर 3 में एक मकान में पलंबर का काम करते समय 2 युवक घर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अभी पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों युवक काम में मदद करने अपने मामा के साथ आये थे। दोनों युवकों की उम्र 15 से 16 साल बताई जा रही हैं। घायल युवक यश सत्यनारायण गांव अहिरका और विकास सुभाष जींद राज नगर कॉलोनी से हैं।

PunjabKesari

घायल होने के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में जींद के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को रोहतक PGI में रेफर कर दिया गया। एक युवक अहिरका गांव का रहने वाला था। तो वहीं दूसरा युवक जींद के रामनगर का रहने वाला था। इस घटना के बाद आस-पास पड़ोस में भी काफी नुकसान हुआ। पड़ोस के लगते घरों में सॉर्ट-सर्किट होने की वजह से हुआ काफी नुकसान। वहीं पड़ोसियों ने कहा कि हाईवोल्टेज लाइन को हटवाने के लिए काफी बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई। पड़ोसियों ने कहा कि हर साल ऐसी घटना होती हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static