ट्रेन में घूमने की इच्छा पूरी करने के लिए घर से भागे 2 नाबालिग, चाइल्ड टीम ने किया रैस्क्यू

12/6/2019 9:34:29 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : ट्रेन में घूमने की इच्छा ने 2 बच्चों को घर से भागने पर मजबूर कर दिया। दोनों बच्चे यू.पी. के गौंडा से ट्रेन में अम्बाला पहुंच गए। स्टेशन पर लावारिस अवस्था में घूम रहे दोनों बच्चों को पैट्रोलिंग कर रही पंचकूला की क्राइम व रेलवे चाइल्ड टीम ने रैस्क्यू किया। दोनों बच्चों को संरक्षण में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एंटी ह्युमैन ट्रैफिकिंग टीम पंचकूला एच.सी. कर्म चंद व रेलवे चाइल्ड टीम सदस्य सुशीला ने बताया कि दोनों बच्चों की उम्र लगभग 12 साल है। काऊंसिलिंग के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि वह कक्षा तीसरी के छात्र हैं और 15 दिन पहले घर से भागे थे। वह ट्रेन में घूमना चाहते थे।

वह पहले ट्रेन से दिल्ली गए और फिर ट्रेन से ही अम्बाला आ गए। यहां स्टेशन पर उन्हें पकड़ लिया गया। कर्म चंद के अनुसार बच्चों ने पंजाब में रहने वाले अपने भाई का मोबाइल नम्बर बताया तो कुछ ही समय में वह छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। कागजी कार्रवाई व दस्तावेज चैक करने के बाद दोनों बच्चों को भाई के सुपुर्द कर दिया।

Isha