तेज रफ्तार के कहर ने ली मां-बेटी की जान, 4 वर्षीय बच्ची गंभीर घायल

1/10/2024 12:38:32 PM

पानीपत : आए दिन तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां पानीपत जिले के गांव नौल्था में दुकान का सामान खरीद घर लौट रही महिला और उसकी दो बेटियों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे। जिसके बाद आरोपित ट्रक चालक ने महिला और उसकी दो माह की बेटी को कुचल दिया। वहीं हादसे में घायल चार वर्षीय बच्ची घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। 

बिहार की रहने वाली थी मृतका 

विकास कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के लालनंदा जिला के सदरपुर गांव का रहने वाला है। वह हाल में गांव नौल्था स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री में बने क्वार्टर में परिवार सहित रहता है। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने पत्नी निशा और चार वर्षीय बेटी नैना और दो माह की बेटी सुनैना के साथ घर लौट रहा था। निशा ने बेटी सुनैना को गोद में उठाया हुआ था। जब वह गांव नौल्था के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने पत्नी, सुनैना और नैना को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरे। पत्नी और सुनैना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नैना गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana