पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 2 नए जज, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

6/22/2017 10:22:26 AM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र):जजों की कमी से जूझ रहे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को जल्द ही 2 नए जज मिलने वाले हैं। जून की छुट्टियों या जुलाई में हाईकोर्ट चीफ जस्टिस शिवाक्स जल वजीफदार एडिशनल जज के रूप में प्रशासितशपथ दिलवा सकते हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष रजिस्ट्रार जनरल गुरविंद्र सिंह गिल और जालंधर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज राज शेखर अत्री को पदोन्नत करने के लिए उनके नाम क्लीयर हो गए हैं। इनकी नियुक्ति को लेकर भारत सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। इनकी नियुक्ति के बाद इसके बाद नए रजिस्ट्रार-जनरल की तलाश भी शुरू हो जाएगी। इन दो जजों के आने से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजों की संख्या 48 हो जाएगी। फिलहाल हाईकोर्ट में जजों की संख्या 46 है जबकि हाईकोर्ट में जजों की प्रस्तावित संख्या 85 है। हाईकोर्ट ‘केस पैंडैंसी’ से भी जूझ रहा है और 2.50 लाख से अधिक केस लंबित हैं। 

7 एडवोकेट्स के नामों पर विचार लंबित 
जस्टिस एस.एस. सारों के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस ए.के. मित्तल संभवत: दिल्ली हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत होंगे। जानकारी के मुताबिक जस्टिस सारों की सितम्बर में रिटायरमैंट के बाद जस्टिस मित्तल को दिल्ली हाईकोर्ट में यह पदोन्नति मिलने की उम्मीद है। जजों को लेकर 7 एडवोकेट्स अनिल क्षेत्रपाल, राजबीर सेहरावत, महाबीर सिंह सिंधु, अरविंद्र सिंह सांगवान, सुधीर मित्तल, हरनरेश सिंह गिल व अवनिश झिंगम का नाम अभी क्लीयरैंस के लिए लंबित है। हाईकोर्ट कॉलेजियम ने पिछले वर्ष जून में इनके नामों की भी सिफारिश की थी।